प्रचार पर नहीं दिल्ली के विकास पैसा खर्च कर रही है सरकार : आशीष सूद
- Admin Admin
- Oct 10, 2025
नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दावा किया कि सरकार प्रचार या विज्ञापन पर नहीं बल्कि ईमानदारी और योजनाबद्ध तरीके से दिल्ली के विकास पर पैसा खर्च कर रही है।
जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र के चाणक्य प्लेस पार्ट-2 में शुक्रवार को वर्धमान ज्वेलर्स से द्वारका नाला सर्विस रोड तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए उन्होंंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने जनकपुरी के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी और दिल्ली के अन्य क्षेत्रों की तर्ज पर ही जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र को प्राथमिक दी है।
उन्होंने कहा कि जनकपुरी में आने वाले दिनों में विकास के कई कार्यों का शुभारंभ किया जाएगा। इनमें सीवर की नई पाइपलाइन डालना, सीवर की पुरानी पाइप लाइनों में सुधार, पीने के पानी की नई पाइपलाइन डालना, सर्दियों और गर्मियों की क्षमता के अनुसार बिजली वितरण की व्यवस्था करना, सड़कों की मरम्मत या आधुनिक तकनीक से नई सड़कों का निर्माण आदि कामों को प्रथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
मंत्री सूद ने कहा कि पिछले कई वर्षों से जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में उपेक्षा का शिकार रहा है। पिछली सरकारों ने न तो यहां के लोगों के जीवनस्तर को सुधारने का प्रयास किया और न ही उनको मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



