पश्चिम मेदिनीपुर के गोयालतोड़ में दो ट्रकों की आमने–सामने टक्कर, घंटों फंसे रहने के बाद चालक–खलासी को पुलिस ने किया रेस्क्यू

पश्चिम मिदनापुर, 27 सितम्बर (हि.स.)।

जिले के गोयालतोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग चार बजे गोयालतोड़ अस्पताल के सामने राज्य सड़क पर धान लदा एक ट्रक और दूसरी दिशा से आ रहा आलू लदा ट्रक आमने–सामने टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक व खलासी वाहन के अंदर करीब चार घंटे तक फंसे रहे।

स्थानीय लोगों ने जोरदार आवाज सुनकर घटनास्थल पर दौड़ लगाई और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। गोयालतोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटाकर अंदर फंसे चालक और खलासी को बाहर निकाला।

घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों वाहन तेज गति से चल रहे थे और अस्पताल के सामने अचानक नियंत्रण खो देने से यह टक्कर हुई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा–तफरी मच गई। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर