मंत्री ने दिव्यांगजनों के बीच व्हील चेयर का किया वितरित

रांची, 3 नवंबर (हि.स.)। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत चान्हो प्रखंड के पंडरी पंचायत सचिवालय परिसर में पंडरी, बलसोकरा और पतरातु पंचायत के 222 दिव्यांग लाभुकों के बीच व्हील चेयर सहित सहायक उपकरणों का वितरण किया।

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज के विशेष जिम्मेदारी वाले वर्ग हैं, और उनकी मुस्कान लौटाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने लाभुकों से उपकरणों का सही उपयोग करने की अपील की।

मंत्री ने कहा कि पंडरी पंचायत में मैरेज हॉल निर्माण का वादा जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चक्रवात से फसल नुकसान झेल रहे किसान, यदि बिरसा फसल बीमा योजना के तहत निबंधित हैं, तो वे टोल फ्री नंबर 14447 पर सूचना देकर मुआवजा पा सकते हैं। वहीं जिन किसानों ने बीमा नहीं कराया है, उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग के तहत राहत दी जाएगी।

उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि बीएलओ की ओर से चलाए जा रहे एसआईआर अभियान के दौरान अपने नाम का सत्यापन जरूर कराएं। मौके पर मोहम्मद इस्तियाक, पार्वती उरांव, तजमूल अंसारी, चंद्रमोहली पांडेय सहित पंचायत भवन परिसर में बड़ी संख्या में योग्य लाभुक और कई अन्य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर