जीएसटी संग्रह में मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में चौथे स्थान पर
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

मुरादाबाद, 05 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद जोन के अपर आयुक्त ग्रेड-1 आरएस द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि जीएसटी संग्रह में मुरादाबाद जोन उत्तर प्रदेश में चौथे स्थान पर आया है। जीएसटी की फरवरी माह की जारी सूची के अनुसार मुरादाबाद जोन को वर्ष 2024-25 में शासन ने 2365.58 करोड़ रुपये संग्रह करने का लक्ष्य दिया था। इसकी तुलना में कारोबारियों ने 1353.84 करोड़ रुपये जमा किए। पिछले साल की तुलना में इस साल 12.87 प्रतिशत जीएसटी अधिक वसूल की गई है। मार्च माह में यह आंकड़ा 60 प्रतिशत पार हो सकता है।
अपर आयुक्त ने आगे कहा कि बीते माह जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराने मुरादाबाद जोन को प्रदेश में पहला स्थान मिला था। इससे जोन को जीएसटी अधिक मिलने की संभावना है। मुरादाबाद जोन में 29,757 व्यवसायियों का रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य निर्धारित था। इस दौरान 18,228 कारोबारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल