पंजाब : गुरदासपुर के खेतों में मिला मिसाइल का टुकड़ा, सेना ने कब्जे में लिया
- Neha Gupta
- May 14, 2025

चंडीगढ़, 14 मई । भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट गुरदासपुर जिले के गांव धारीवाल भोहजा के खेतों में एक मिसाइल का टुकड़ा मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस तथा सेना की टीमें मौके पर पहुंची और मिसाइल के टुकड़े को कब्जे में लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह खेत के मालिक हरप्रीत सिंह जब सामान्य की भांति खेतों पर पहुंचे तो उन्होंने मिसाइल का टुकड़ा देखा। किसान ने दावा किया कि कल उनके खेत में ऐसा कुछ नहीं था। उन्होंने तुरंत गांव के सरपंच दिनेश को इसकी जानकारी दी। सरपंच ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची आर्मी ने चाइना मेड पीई-15 के टुकड़े को अपने कब्जे में ले लिया। सेना अधिकारी जांच कर रहे हैं। साथ ही आसपास के इलाके में सर्च अभियान भी चलाया गया। थाना सेखवां के प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आर्मी को सूचित किया। एसएचओ के अनुसार इस वस्तु की पहचान और जांच आर्मी के अधिकारी ही कर सकते हैं।
---------------