नाहन  कुम्हारहट्टी राष्ट्रीय  उच्च मार्ग का जल्द होगा सुधारीकरण कार्य 

नाहन, 2 नवंबर (हि.स.) – प्रदेश सरकार बरसात में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के सुधार कार्य में जुटी हुई है। इसी क्रम में सिरमौर जिले के नाहन-कुम्हारहट्टी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर सुधार कार्य के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि से सड़क सुधार के साथ-साथ बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त हुए ड्रेनेज सिस्टम और सुरक्षा दीवारों की मरम्मत भी की जाएगी।

नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि सरकार द्वारा स्वीकृत इस बजट से न केवल राष्ट्रीय उच्च मार्ग का सुधार होगा, बल्कि बरसात में बंद पड़ी नालियों और टूटे हुए डंगों को भी ठीक किया जाएगा, जिससे स्थानीय ग्रामीण क्षेत्रों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और मार्ग सुरक्षित रह सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में अन्य सड़कों पर भी जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर