हाटी दर्जे पर शिलाई में बैठक, एससी समुदाय ने शामिल होने से किया इंकार

नाहन, 13 जनवरी (हि.स.)। सिरमौर जिले में हाटी दर्जे को लेकर शिलाई में हाटी समिति की खुमली (बैठक) आयोजित की जा रही है। इस बैठक में हाटी दर्जे से संबंधित माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन मामले पर सामूहिक चर्चा की जाएगी। हालांकि, अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति ने नाहन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी स्थिति स्पष्ट की। समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार मंगेट ने कहा कि उनकी अन्य जातियों से कोई वैमनस्यता नहीं है और सभी उनके लिए आदरणीय हैं। लेकिन वे तभी बैठक में शामिल होंगे जब केंद्र और राज्य सरकार उनकी अधिकारों की सुरक्षा को लेकर अधिसूचना जारी करेगी। उन्होंने मांग की कि किन्नौर जिले की तर्ज पर एससी वर्ग को भी दोहरा दर्जा प्रदान किया जाए।

समिति के सदस्य सुरेंद्र धर्मा ने बताया कि एससी वर्ग की बैठक 26 जनवरी को रेणुका में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर