शाह फैसल समेत आठ आईएएस अधिकारी जम्मू-कश्मीर के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए केंद्रीय प्रभारी अधिकारी नियुक्त
- Neha Gupta
- Oct 03, 2025

जम्मू, 3 अक्टूबर । केंद्र ने शाह फैसल समेत आठ आईएएस अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए केंद्रीय प्रभारी अधिकारी और लद्दाख के लिए दो आईएएस अधिकारियों की नियुक्ति की है। आईएएस अधिकारी शाह फैसल को बांदीपोरा के आकांक्षी ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विवरण के अनुसार संस्कृति विभाग के उप सचिव शाह फैसल (आईएएस) को बांदीपोरा (तुलैल) जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त किया गया है। जल शक्ति (पेयजल और स्वच्छता) की उप सचिव अंकिता आनंद को किश्तवाड़ (मारवाह) जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त किया गया है। खान निदेशक मुजतबा अहमद (आईडीएएस) को कुलगाम (मंजगाम) जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त किया गया है। वित्त (वित्तीय सेवाएं) के निदेशक विवेक गुप्ता (आईआरएस सी एंड आईटी) को पुंछ (मनकोट) जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त किया गया है। वाणिज्य और उद्योग के उप सचिव सुशांत सूदन (आईईएस) को गांदरबल (वाकुरा) जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त किया गया है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग की उप सचिव हरलीन कौर (आईएएस) को राजौरी (ख्वास) जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त किया गया है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन के निदेशक गुरमीत सिंह (आईआरटीएस) को रामबन (खारी) जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त किया गया है। शिक्षा (उच्च शिक्षा) के निदेशक नितीश सूरी (आईटी ट्रेड्स) को रियासी (ठाकराकोट), जम्मू-कश्मीर के लिए नियुक्त किया गया है। धवन (आईएएस) निदेशक, विद्युत, कारगिल (करशा) लद्दाख के लिए और हिमांशु गुप्ता (आईएएस), सचिव, शिक्षा (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता), लेह (रूपशो) लद्दाख के लिए नियुक्त किया गया है।



