भागलपुर स्टेशन पर चला सघन टिकट जाँच अभियान

भागलपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। मंडल रेल प्रबंधक मालदा मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मालदा, अंजन के पर्यवेक्षण में, चल रहे त्यौहारी सीज़न के दौरान कानून, व्यवस्था और अनुशासित यात्रा बनाए रखने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट जाँच अभियान चलाया गया।

इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षकों, टिकट जाँच कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही। बिना वैध टिकट यात्रा करने वाले या टिकट संबंधी अनियमितताएँ करने वाले यात्रियों की पहचान करने के लिए प्लेटफार्मों और ट्रेनों में घात लगाकर और औचक जाँच की गई।

इस सघन अभियान के परिणामस्वरूप टिकट अनियमितताओं के 258 मामले पकड़े गए और लगभग 1.85 लाख का जुर्माना वसूला गया। इस अभियान का उद्देश्य डिजिटल टिकटिंग के लाभों और रेलवन ऐप तथा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप जैसे प्लेटफार्मों की सुविधा के बारे में यात्रियों में जागरूकता बढ़ाना और यात्रियों को लंबी कतारों से बचने और परेशानी मुक्त यात्रा का आनंद लेने के लिए प्रोत्साहित करना भी था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर