शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद काशी में मांगलिक व धार्मिक अनुष्ठान करेंगे,56 भोग होगा समर्पित
- Admin Admin
- Nov 02, 2024
वाराणसी,02 नवम्बर (हि.स.)। ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती रविवार (तीन नवम्बर )को वाराणसी केदारघाट स्थित श्री विद्यामठ में आएंगे। शंकराचार्य के भव्य स्वागत के लिए वेदपाठी बटुकों के साथ श्रद्धालुओं ने भी पूरी तैयारी की है। शनिवार शाम श्री विद्यामठ के संजय पांडेय ने बताया कि 36 दिन में 36 राज्यों में गौध्वज प्रतिष्ठित कर एवं महाराष्ट्र में गौमाता को राज्य माता घोषित करवाकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद वाराणसी आ रहे है। इसके पहले वे भदोही स्थित माता अजोराधाम मन्दिर में जगद्गुरुकुलम् की एक नयी शाखा का उद्घाटन भी करेंगे। यहां से काशी आगमन पर मातृशक्ति उनको 56 भोग समर्पित करेंगी। काशी में प्रवास के दौरान शंकराचार्य अभिनंदन,वंदन सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में भागीदारी कर धार्मिक अनुष्ठान भी करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी