ज़ुबिन गर्ग मौत मामले में 12 दिसंबर को आरोपपत्र : एसआईटी प्रमुख

गुवाहाटी, 06 दिसंबर (हि.स.)। जुबिन गर्ग की मौत की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) आगामी 12 दिसंबर को अदालत में आरोपपत्र दाखिल करेगी। यह जानकारी एसआईटी के प्रमुख मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने शनिवार काे संवाददाता सम्मेलन में दी।

सीआईडी के विशेष पुलिस महानिदेशक के अनुसार, एसआईटी ने जांच लगभग पूरी कर ली है। इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीआईडी में दर्ज मामला संख्या 18/2025 में आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा, जबकि इससे जुड़े दूसरे केस 19/2025 की जांच जारी रहेगी।

अधिकारी ने बताया कि जुबिन की मौत की जांच के दौरान एसआईटी ने 300 से अधिक लोगों से पूछताछ की है।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर