पीतलनगरी डिपो ई-बसों की चार्जिंग के लिए लगाएगा आठ चार्जिंग प्वाइंट
- Admin Admin
- Nov 03, 2025
--एक बार चार्ज होने पर 350 किमी तक चलेंगी ई-बसें
मुरादाबाद, 03 नवम्बर (हि.स.)। एसी ई-बसों को चार्ज करने के लिए पीतलनगरी डिपो आठ चार्जिंग प्वाइंट लगाएगा। डिपो के वर्कशॉप में एक चार्जिंग प्वाइंट लगा दिया गया है। दो चार्जिंग प्वाइंट लगाने का काम चल रहा है। ई-बसें एक बार चार्ज होने पर 350 किमी तक चलेंगी।
एआरएम फाइनेंस बीएल मिश्रा कहना है कि बसें आनी शुरू हो गई हैं, लेकिन जब तक चार्जिंग प्वाइंट बनकर तैयार नहीं हो जाते तब तक ई-बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि मुरादाबाद से दिल्ली और हापुड़ रूट पर चलने वाली ई-बसों की अधिकतम रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा है। यह बसें यात्रियों को तीन घंटे में दिल्ली पहुंचा देंगी। बसों का किराया अभी निर्धारित नहीं है। दिल्ली रूट पर चलने वाली ई-बसों का स्टॉपेज जोया, गढ़, हापुड़ बाईपास, गाजियाबाद बनाया गया है। एसी ई-बसों के चलाने के लिए चालकों और परिचालकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



