उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान 20 और 21 मई को सिरमौर दौरे पर

नाहन, 19 मई (हि.स.)। प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 20 और 21 मई को जिला सिरमौर के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।

प्रवक्ता के अनुसार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 20 मई को पांवटा साहिब में आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे नगर परिषद कार्यालय, पांवटा साहिब में यातायात प्रबंधन और खनन सामग्री ढुलान से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे।

21 मई को मंत्री सतौन क्षेत्र का दौरा करेंगे, जहां वह डे-बोर्डिंग स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर वे स्थानीय लोगों की जन समस्याएं भी सुनेंगे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर