नशीले कैप्सूल के साथ स्टोर संचालक गिरफ्तार

हरिद्वार, 11 सितंबर (हि.स.)। आपरेशन लगाम के तहत पुलिस ने मेडिकल संचालक को नशीली दवा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के स्टोर से 60 नशीले कैप्सूल व नगदी बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि को सफल बनाने के लिये पुलिस की ओर से ऑपरेशन लगाम चलाया जा रहा है। जिसके तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चेकिंग के दौरान दीपक निवासी बुक्कनपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार मेडिकल संचालक को मेडिकल स्टोर की आड में नशीले कैप्सूलाें के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ के एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से कैप्सूल के अलावा एक मोबाइल फोन व 2820 रुपये बरामद किए है। आरोपित का नाम पता दीपक निवासी बुक्कनपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष बताया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर