गंगा में गिरी स्कार्पियो, आसपास के लोगों ने चार लोगों को बचाया

हरिद्वार, 04 अगस्त (हि.स.)। कनखल थाना क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शंकराचार्य चौक के पास बीती देर रात आयरिश पुल के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी गंगा में गिर गई। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों लोगों को बचाते हुए स्कॉर्पियो से बाहर निकाला। चारों बेहोश थे। इस बीच सूचना पाकर जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम अजय वीर सिंह और सीओ जूही मनराल ने चारों लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया। फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि गाड़ी उत्तर प्रदेश की है। फिलहाल चारों सवारों को अभी होश नहीं आया है, जिसकी वजह से यह पता नहीं चल पाया है कि वह लोग कहां से आ रहे थे और कहां के रहने वाले हैं।

सीओ जूही मनराल ने बताया कि सभी चारों को बचा लिया गया है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला तेज रफ्तार या झपकी आ जाने का लग रहा है, परंतु दुर्घटना की असल वजह जांच के बाद ही पता चल सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / Satyawan / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर