रिक्शा चालक को कार से मारी टक्कर, मामला पहुंचा कोतवाली

हरिद्वार, 17 अगस्त (हि.स.)। कार से रिक्शा चालक को टक्कर मारने और वादे के बाद भी उपचार न करवाने एवं धमकी देने का आरोप लगाते हुए हुए पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

गंगनहर कोतवाली में कई महिलाओं के साथ पहुंची शेखपुरी निवासी सविता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति बालेश्वर पैडल रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।

11 अगस्त को मोहल्ला निवासी आरिफ की कार से उसका एक्सीडेंट हो गया था। उस समय आरिफ ने मामले की शिकायत पुलिस में न करने की बात कहकर इलाज करवाने का पूरा वादा किया था। वादे के बाद उसके पति को मंगलौर स्थित अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां चिकित्सकों ने पैर की दो हड्डी टूटे होने की बात कहते हुए दो ऑपरेशन किए।

बबीता का आरोप है कि वह उपचार करवाने वापस अस्पताल नहीं आए और फोन करने पर धमकी देने लगे कि वह अब कोई मदद नहीं करेगा। उन्हें जो करना है कर ले। बबीता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति घर का अकेला कमाने वाला है। उसके परिवार की दयनीय स्थिति देखते हुए आरोपी के खिलाफ उचित कारवाई करें। वहीं इंस्पेक्टर गोविंद सिंह ने पीड़िता से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद अधीनस्थों को उचित कारवाई का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर