विधायक खानपुर के कार्यालय के गोली प्रकरण की जांच करेंगे आईपीएस जितेंद्र मेहरा
- Admin Admin
- Feb 28, 2025

हरिद्वार, 28 फ़रवरी (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने खानपुर क्षेत्र से निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा के रूड़की कार्यालय पर हुई फायंरिंग के मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच कर दाेषियाें के खािलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 26 फरवरी की देर रात विधायक खानपुर उमेश शर्मा के कार्यालय के बाहर अज्ञात व्यक्ति के गोली चलाने की घटना सामन आयी थी। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी माैजूद हैं। एसएसपी ने इस मामले की जांच आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मेहरा को साैंपी है। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षित स्थान में इस प्रकार से कार्यालय को टारगेट करते हुए गोली चलाए जाने की घटना में पुलिस की संलिप्तता है या नहीं, इसकी भी जांच हाेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला