हरिद्वार बार संघ चुनावः 25 अधिवक्ताओं ने खरीदे नामांकन पत्र

हरिद्वार, 27 अगस्त (हि.स.)। हरिद्वार डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। नामांकन प्रक्रिया में बार के विभिन्न पदों के लिए कुल 25 अधिवक्ताओं ने पर्चे खरीदे। अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए पांच-पांच लोगों ने दावेदारी की है।

अध्यक्ष पद के लिए नमित शर्मा एडवोकेट,सुशील कुमार एडवोकेट,सुधीर त्यागी,विरेन्द्र प्रताप व जसमहेन्द्र सिंह मोन्टू ने जबकि सचिव पद के लिए बृजभूषण पालीवाल, सुधाकर सिंह,विपिन चन्द्र द्विवेदी, नीरज कुमार व सतीश चौहान। उपाध्यक्ष पद के लिए मीनाक्षी कपिल,तनवीर भारती, नितिन कश्यप, राजेन्द्र कुमार कटारिया व नीरज गुप्ता एडवोकेट ने पर्चे खरीदे।

सहसचिव पद के लिए सोपिन चौधरी,जितेन्द्र सिंघानिया व सचिन कुमार बेदी ने नामांकन पत्र खरीदा। कोषाध्यक्ष पद के लिए कविता वैभव,सागर वशिष्ठ,डॉ.उपेन्द्र दत्त शर्मा व संदीप वर्मा ने पर्चा खरीदा। इसके साथ ही आय-व्यय निरीक्षक पद के लिए आशुतोष शर्मा,महेश कुमार व मयंक त्यागी एडवोकेट ने नामांकन दाखिल किए हैं। कल नामांकन पत्रों की जांच होगी और 30 अगस्त को चुनाव के लिए मतदान होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर