शहीद दिवस : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रित सम्मानित, साझा किए अनुभव और स्मरण

हरिद्वार, 14 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार को शहीद दिवस पर कोतवाली हरिद्वार के सामने भल्ला पार्क पहुंचे और अमर शहीद जगदीश वत्स सहित ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को भारत माता की जय, वंदे मातरम् के बीच श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी व्यक्ति अपने कार्यक्षेत्र में दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें, यही अमर शहीदों एवं सेनानियों के लिए सच्ची श्रद्धा होगी और देश तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ेगा।

भारत भूषण बाेले- देश के विकास एवं रक्षा के लिए सामूहिक रूप से करना होगा काम

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण ने ऋषिकुल तथा गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा भारत माता की आजादी के लिए किए गए प्रयासों तथा अनुभवों एवं स्मरण साझा किए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार भूमि खरीदने के साथ उसकी रक्षा करना भी जरूरी है, उसी प्रकार स्वतंत्रता प्राप्त करना कठिन नहीं है बल्कि देश की स्वतंत्रता, शहीदों के सपनों, नैतिक मूल्यों का बचाए रखना कठिन चुनौती है। उन्होंने कहा कि आपसी मतभेदों को मन भेद न बनाकर सभी को देश के विकास एवं रक्षा के लिए सामूहिक रूप से कार्य करना होगा।

इन्हें मिला सम्मान

समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत भूषण सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित किशन पाल सिंह, खेमपाल सिंह, बाबू राम, रमेश चन्द्र गुप्ता, कानता, तरूण कमार, ऊषा देवी, विजेन्द्र, पदमा देवी, सुभाष चन्द छाबड़ा, तरूण कुमार बेरी, यशपाल सिंह ठाकुर, मन्जुलता भारती, शुभम शर्मा, बीबी सिंह, शेर सिंह, अशोक चौधरी, बाल किशन, सीताराम, पन्ना लाल, अनिल गिरी, भुवन कौशिक आदि को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेश चौधरी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर