बांग्लादेश घटना के विरोध में जनचेतना रैली निकाली

हरिद्वार, 12 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे निरन्तर अत्याचार के विरोध में गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों व छात्रों ने रोष व्यक्त करते हुए जनचेतना रैली निकालकर अपना विरोध प्रकट किया।

समविश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन पर एकत्रित होकर शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों व छात्रों द्वारा समविश्वविद्यालय परिसर से होते हुए सिंहद्वार तक आक्रोश रैली का आयोजन किया गया, जो पुनः विश्वविद्यालय परिसर में आकार समाप्त हुई।

इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. प्रभात कुमार ने कहा कि बांग्लादेश के उदय में भारत का महत्वपूर्ण व बहुमूल्य योगदान रहा है। ऐसे में अपने राजनीतिक स्वार्थों के चलते लम्बे समय से वहां पर रह रहे हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार बहुत ही निंदनीय हैं। इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। ऐसे में भारत सरकार को अपनी ओर से बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए, जिससे कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके।

शिक्षकेतर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज ने कहा कि यह घोर निंदनीय है कि अपने राजनैतिक हितों की पूर्ति के लिए राष्ट्रनिर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले राष्ट्र के मूल नागरिकों के साथ बांग्लादेश में वर्तमान में अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। इसे किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को आगे आकर वहां रह रहे हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार से अविलंब कार्यवाही करने की मांग करने के लिए आगे आना चाहिए।

शिक्षकेतर कर्मचारी यूनियन के महामंत्री नरेंद्र मलिक ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार को अवलंब अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर वहां रह रहे हिन्दुओं की रक्षा के लिए आवाज व कदम उठाने चाहिए।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, प्रो. राकेश जैन, संयुक्त कुलसचिव देवेन्द्र कुमार, प्रो. डीएस मलिक, प्रो. एलपी पुरोहित, डा. ऋषि शुक्ला, डा. उधम सिंह, शशिकान्त शर्मा, नागेन्द्र राणा, डा. विनोद नौटियाल, डा. अजय मलिक, डा. कपिल गोयल, राजीव गुप्ता, डा. सचिन पाठक, डा. पंकज कौशिक, हेमन्त नेगी, विकास कुमार, कुलभूषण शर्मा, कुलदीप, राकेश कुमार, संजीव मिश्रा, डा. गौरवदीप सिंह भीण्डर, धर्मेन्द्र बिष्ट, आशीष थपलियाल, नितिन चौहान, संजय शर्मा, विशाल कुमार, नारायण सिंह, सत्यदेव, मनोज कुमार, संजीव मिश्रा, सुशील रौतेला, मोहित कुमार, राजकुमार तथा एनसीसी कैडेट्स विभिन्न छात्र व अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर