सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया हरियाली तीज का पर्व

हरिद्वार, 07 अगस्त (हि.स.)। सुहागिन महिलाओं ने श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया। तीर्थनगरी हरिद्वार में हरियाली तीज के अवसर पर महिलाओं ने शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की। जहां सुहागिन महिलाओं ने पति की दीर्घायु की कामना के लिए उपवास रखा तो वहीं युवतियाें ने अच्छा वर प्राप्ति के लिए उपवास रखा। व्रती महिलाओं व युवतियों ने शिव-पार्वती को पूजन-अर्चन कर कथा का श्रवण किया।

तीर्थनगरी हरिद्वार में हरियाली तीज का उल्लास एक दिन पूर्व ही दिखायी देने लगा था। महिलाएं एक दिन पूर्व ही हरियाली तीज की तैयारियों में जुट गईं थी। इसी कारण मेंहदी लगाने वालों की दुकानों और ब्यूटी पार्लर पर खासी भीड़ दिखायी दी। हरियाली तीज पर महिलाओं ने सोलह श्रृंगार किया। उन्हाेंने तीज पर व्रत रखने के पश्चात घर की बुजुर्ग सुहागिन महिलाओं को बायना दिया और उनका आशीर्वाद लिया। हरियाली तीज पर झूला झूलने का भी प्रचलन है। इसी के चलते महिलाओं ने झूला झूला और सावन के गीत गाकर हरियाली तीज का पर्व मनाया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / सत्यवान / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर