शूटिंग चैंपियनशिप के लिए रोनाल्डो ने किया स्टेट क्वालीफाई

हरिद्वार, 12 अगस्त (हि.स.)। देहरादून में आयोजित 22वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप सब यूथ के इंडिविजुअल वर्ग में स्थानीय ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र रोनाल्डो बिष्ट (11) ने स्टेट क्वालीफाई किया।

बच्चे की जीत पर उनके समाजसेवी पिता डॉ. मनोज बिष्ट और माता नीतू बिष्ट ने बताया कि रोनाल्डो को शुरू से ही शूटिंग पसंद रही और उसकी लगन को देखते हुए देवभूमि शूटिंग एकेडमी में दाखिला करवाया। जहां पर मेहनत कर उसने अपनी प्रतिभा को निखारते हुए प्रतियोगिताएं जीतीं। वह खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अच्छा है।

उन्होंने कहा कि बच्चों की इच्छा अनुसार उन्हें आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए, जिससे बच्चे आप अपने समाज, देश का नाम रोशन कर सकें। खेलकूद में भी बच्चों का भविष्य सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पेरिस ओलंपिक के शूटिंग चौंपियनशिप में भारत के शूटर्स ने पदक जीते और देश का मान बढ़ाया।

कोच योगेंद्र यादव ने कहा कि रोनाल्डो बहुत होशियार बच्चा है। एक बार में ही समझ जाता है। बच्चों पर जितनी मेहनत करेंगे बच्चे भी वैसा ही परिणाम देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर