बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तुरन्त बंद होंः विहिप

हरिद्वार, 8 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश के हालात पर चिंता जताते हुए विश्व हिन्दू परिषद ने वहा हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को तुरन्त बंद कराने की भारत सरकार व विश्व मानवाधिकार आयोग से मांग की। साथ ही भारत में जल्द से जल्द एनसीआर लागू करने की भी वकालत की।

प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष रविन्द्र दत्त ने कहा कि आज बांग्लादेश में जिस प्रकार से हिन्दुओं पर घोर अत्याचार किया जा रहा है,वहा उपद्रवी सुनियोजित तरीके हिन्दुओं के घरों को निशाना बनाया जा रहा है। उनके घरों को आग के हवाले कर घर की महिलाओं से दुष्कर्म की वारदातंे सामने आ रही हैं। उपद्रवी मन्दिरों में घुसकर मूर्तियों को तोड रहे है। ऐसे अराजक माहौल पर विहिप भारत सरकार से मांग करता है कि तुरन्त ऐसी घटनाओं पर कड़ा एक्शन ले। उन्होंने कहा कि जिस इस्कॉन संस्था ने कोराना काल में लाखों बांग्लादेशियों को खाना खिलाया, उसी इस्कॉन मन्दिर को उपद्रवियों ने निशाना बनाया। वहां घुसकर तोड़फोड़ की और वहां रह रहे लोगों को मारा गया। हम विश्व मानवाधिकार से तुरन्त इस पर हस्तक्षेप की मांग करते हैं।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश निर्माण के वक्त हिन्दू वहां 18 फीसदी थे, लेकिन अब 8 फीसदी रह गए। हिन्दुओं की घटती आबादी ये बताने के लिए काफी है कि वहां हिन्दुओं को जिहादी प्रवृति के लोग टारगेट करते रहे हैं और अब ऐसी घटना से तो हिन्दू और भी पलायन की ओर मजबूर हो चला है। कहा कि देवभूमि उत्तराखंड जो हर तरह से शांत है उसे भी आज जिहादी प्रवृति के लोगों से खतरा बढ़ गया है। यहां की सरकार से मांग है कि यहां रह रहे मुस्लिम लोगों के स्त्यापन किए जाए हैं। जिससे जो बाहर से आकर पहचान छिपाकर रह रहा है उसे ढूंढ़कर बाहर किया जाए। उन्होंने कहा कि सीएए लागू करते हुए बांग्लादेश, पाकिस्तान व अन्य मुस्लिम देशों से आने वाले सभी हिन्दुओं को नागरिकता देनी चाहिए। इसके साथ ही भारत सरकार से मांग है कि जल्द एनसीआर लागू किया जाए,जिससे जहा जहा मुस्लिम आबादी एकाएक तेजी से बढ़ी वहा स्त्यापन कराकर उन्हें उनके देश भेज देना चाहिए।

जातिगत जनगणना पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज जो लोग ऐसी मांग कर रहे हैं उनकी ये मानसिकता है कि हिन्दू एक ना हो सके और जातियों में ही बंटे रहे, ताकि जिहादी लोग अपने मंसूबों मेे कामयाब हो जाए। हमंे ऐसे लोगों को उनके मंसूबों मेे कामयाब नहीं होने देना है। क्योंकि जब जब हिन्दू बंटा है वह कमजोर हुआ है साथ ही लोकतंत्र भी कमजोर हुआ है। इसलिए हम हिन्दुओं को बंटने नहीं देना है ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / Jitendra Tiwari

   

सम्बंधित खबर