बारिश से पानी-पानी हुई तीर्थनगरी, लोगों का हाल हुआ बेहाल

हरिद्वार, 22 जुलाई (हि.स.)। सावन का महीना शुरू हो गया है। सावन का महीना शुरू होते ही धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों के पहुंचने का सिलसिला भी तेजी से बढ़ा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं। हरिद्वार पहुंच रहे श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की बारिश ने सोमवार को परेशानी बढ़ा दी। सुबह से दोपहर तक हुई बारिश के कारण तीर्थनगरी पानी-पानी नजर आई। मूसलाधार बारिश के कारण हरिद्वार में जगह-जगह जलभराव हो गया। हरिद्वार के व्यस्ततम चौराहे रानीपुर मोड़ और भगत सिंह चौक पर पानी भर गया।

कांवड़ यात्रा के लिए हरिद्वार पहुंच रहे कांवड़ियों को बारिश के कारण हुए जलभराव के कारण परेशानी उठानी पड़ी। जगह-जगह जलभराव होने के कारण कांवड़ियों को पैदल चलने के साथ ही दूसरी दिक्कतों से दो चार होना पड़। इसके अलावा गाड़ियों को निकालने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आम आदमी को भी पैदल चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि रानीपुर मोड पर बारिश के दौरान कई फुट पानी भर जाता है। बरसात के दौरान पानी दुकानों में भी घुस जाता है। जिसके चलते लोगों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है। ज्वालापुर में भी मूसलाधार बारिश के चलते पीठ बाजार में भी सड़कों पर पानी भर गया। सड़कों पर इतना पानी भर गया कि बच्चे उसमें रबर ट्यूब डालकर मस्ती करते दिखाई दिए। वहीं कई कालोनियों का भी बरसात के कारण बुरा हाल रहा। कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी घुस जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर