श्मशान घाट से अस्थियां चोरी कर भाग रहा युवक गिरफ्तार

हरिद्वार, 22 फरवरी (हि.स.)। जनपद के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में मृत व्यक्ति की अस्थियों को शमशान घाट से चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। अस्थियों को चोरी करने वाला युवक तांत्रिक बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके पास से तंत्र विद्या संबंधी सामग्री भी बरामद की है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड़ कला गांव निवासी आयुष्मान पराशर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके नाना की मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार गांव स्थित शमशान घाट में किया गया था। इसके बाद उन्हें किसी ने सूचना दी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके नाना की चिता पर तंत्र विद्या कर रहा है, जिसके बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि एक युवक उनके नाना की अस्थियां चुराकर स्कूटी से भागने लगा। इसके बाद उन्होंने उसे पकड़ा तो उसके बैग में तंत्र विद्या संबंधी सामग्री मिली। इसी के साथ उसकी जेब से एक मोबाइल, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और मोबाइल में बहुत सी तांत्रिक विद्याओं की फोटो मिली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस मामले में पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आयुष्मान पराशर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित का नाम साबिर मलिक पुत्र इस्लाम अहमद निवासी मोहल्ला सती रुड़की कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार बताया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर