हरिद्वार, 1 सितंबर (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर के सिंह की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। घटना दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुकुल नारसन फ्लाईओवर के पास हुई, जब पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की सीएमओ की कार का पिछला हिस्सा बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
डॉक्टर सिंह और उनके चालक को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टक्कर मारने वाली कार को अपने कब्जे में ले लिया। इस हादसे के कारण कुछ देर तक हाइवे पर यातायात बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस आरोपित चालक की जानकारी जुटा रही है। घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



