एंबुलेंस में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

हरिद्वार, 5 मार्च (हि.स.)। बहादराबाद थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मिनी एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। एंबुलेंस में आग लगने के बाद चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।
बहादराबाद थाना क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ की एक मिनी एंबुलेंस में देर रात अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस पतंजलि योगपीठ फेस 1 से फेस 2 के लिए जा रही थी। इसी दौरान मिनी एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद ड्राइवर ने किसी तरह अपनी जान बचाई और सुरक्षित बाहर निकल आया। आग की लपटें इतनी तेज थी की लोग आग बुझाने के लिए पास जाने की हिम्मत तक नहीं कर सके। घटना की सूचना मिलते ही शांतरशाह चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस के साथ मिलकर पतंजलि योगपीठ के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया।
शांतरशाह चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि देर रात हरिद्वार के बहादराबाद स्थित पतंजलि फेस वन गेट के बाहर एक एंबुलेंस में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस और दमकल विभाग इसकी जांच कर रही है। उसके बाद ही कुछ कहना संभव होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला