शासकीय भूमि पर अतिक्रमण व अधिष्ठान बर्दाश्त नहींं ; कुमार

हरिद्वार, 10 सितंबर (हि.स.)। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की की अध्यक्षता में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण एवं अधिष्ठान की रोकथाम के संबंध में बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

तहसील स्थित सभागार में आयोजित बैठक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक कुमार सेठ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने पाए इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर सतर्कता बरतें और अतिक्रमण पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विभागों के मध्य आपसी समन्वय स्थापित कर समय-समय पर संयुक्त निरीक्षण करने पर भी बल दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थानीय स्तर पर जन-जागरूकता अभियान से नागरिकों को शासकीय भूमि की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त राकेश तिवारी, थाना प्रभारी गंगनहर मनोहर भंडारी, थाना प्रभारी सिविल लाइन्स मनीष उपाध्याय, अधिशासी अभियंता सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, खंड विकास अधिकारी रूड़की एवं नारसन, सभी नगर पंचायत,नगर पालिका प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर