छिंदवाड़ा में छाएगा धर्मनगरी के विपुल की गजलों का जादू

हरिद्वार, 27 मार्च (हि.स.)। धर्मनगरी के प्रसिद्ध शास्त्रीय व सुगम संगीत गायक विपुल रुहेला की गजलों का जादू आगामी 29 मार्च को छिंदवाड़ा (म.प्र.) में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय गजल गायन प्रतियोगिता कौन बनेगा तरन्नुम नवाज के ग्रैंड फिनाले में भी छाएगा। कार्यक्रम का आयोजन युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच की ओर से किया जा रहा है।

इस बारे में आकाशवाणी व दूरदर्शन के चर्चित कलाकार विपुल रुहेला ने बताया कि इस ग्रैंड फिनाले के लिये सर्वप्रथम देशभर से भाग लेने आये सैकडों कलाकारों में से 25 श्रेष्ठ कलाकारों का चयन किया गया था। उन्हीं 25 में से अब ग्रेंड फिनाले के लिये पांच कलाकारों को चुना गया है। इसके विजेता को तरन्नुम नवाज की उपाधि के साथ-साथ नकद इनामी धनराशि से नवाजा जायेगा और एक गजल एल्बम करने का सुनहरा मौका भी दिया जाएगा।

विपुल ने बताया कि इस ग्रेंड फिनाले में विश्व प्रसिद्ध गजल गायक चंदन दास और विविध भारती मुंबई के उद्घोषक यूनुस खान विशेषरूप से उपस्थित रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर