हरिद्वार में अश्लील इशारे करने वाली छह महिलाएं गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 27, 2025
हरिद्वार, 27 मार्च (हि.स.)। नगर कोतवाली पुलिस ने यात्रियों को अश्लील इशारे कर माहौल खराब करने के आरोप में छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक विगत कुछ दिनों से स्थानीय लोगाें द्वारा बस स्टेशन, रेलवे गेट के पास कुछ बाहरी महिलाओं द्वारा यात्रियों को अश्लील इशारे कर अपने तरफ आकर्षित करने संबंधी शिकायत मिल रही थी। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए टीम का गठन किया और रेलवे गेट नं. 5 के पास से 06 महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील इशारे करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ी गई महिलाओं की पहचान हरिद्वार, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपिताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



