नाबालिग को अलवर से पुलिस ने किया सकुशल बरामद

हरिद्वार, 13 अगस्त (हि.स.)। घर से बिना बताए चले गए नाबालिग बालक को पुलिस ने राजस्थान के अलवर से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

जानकारी के मुताबिक 11 अगस्त को विक्रम सिंह पुत्र हरिराम निवासी तपोवन नगर धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर अपने भतीजे उम्र 12 वर्ष के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना दर्ज कराई थी। इसके बाद सक्रिय पुलिस ने बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व अन्य संभावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें बालक रेलवे स्टेशन हरिद्वार से ट्रेन में बैठकर जाता दिखाई दिया। टीमों ने तत्काल अलवर राजस्थान पुलिस से संपर्क कर बालक के संबंध में जानकारी दी। जिसके चलते पुलिस ने अलवर राजस्थान रेलवे स्टेशन से बालक को सकुशल बरामद कर लिया।

बताते हैं कि बालक मूलरूप से अलवर राजस्थान का रहने वाला हैं। इसके माता-पिता राजस्थान में ही निवासरत हैं। बालक अपने चाचा के साथ तपोवन नगर धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार में रहता है, जो अपने चाचा से नाराज होकर अपने घर राजस्थान जा रहा था। बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किये जाने पर बालक के परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर