तंबाकू उत्पाद के भ्रामक प्रचार में उत्तराखंड शासन का लेटर हेड इस्तेमाल, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
हरिद्वार, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड शासन के लेटर हेड पर तंबाकू व्यापार का भ्रामक प्रचार करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एनटीसीपी हरिद्वार के नोडल अधिकारी सुनील राणा ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को जानकारी दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उत्तराखंड शासन के लेटर हेड का इस्तेमाल कर तंबाकू उत्पाद के विक्रय को सरकार द्वारा अधिकृत दिखाने का प्रयास किया गया है। इस फर्जी दस्तावेज को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सिडकुल थाने में मुकदमा अपराध संख्या 35/2025 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चूंकि यह मामला शासन के लेटर हेड के दुरुपयोग से जुड़ा है, इसलिए पुलिस ने गहराई से जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला