गंगा स्नान को पहुंचे मेजर संदिग्ध हालात में लापता, पुलिस और सेना तलाश में जुटी

हरिद्वार, 8 मार्च (हि.स.)। हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे एक आर्मी मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। घटना के बाद पुलिस और सेना में हड़कंप मच गया है। मेजर की तलाश के लिए पुलिस और सेना पुलिस लगातार प्रयास कर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार, आर्मी में तैनात मेजर रोहताश शुक्रवार को हरकी पौड़ी पर गंगा स्नान करने आए थे। स्नान के बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा है। मेजर के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मेजर की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, साथ ही कई थानों में सम्पर्क कर मेजर का पता लगाने की कोशिश की। बावजूद इसके मेजर का कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं, पुलिस के साथ ही सेना पुलिस भी मेजर की तलाश में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर