वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का पुतला फूंकने वाले प्रदर्शनकारी पर केस दर्ज, एक हिरासत में

हरिद्वार, 5 अप्रैल (हि.स.)। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के विरोध में पीपल चौक, पिरान कलियर में किए गए पुतला दहन को लेकर हरिद्वार पुलिस ने सख्त कार्यवाही की है।

पुलिस को 4 अप्रैल को सूचना मिली थी कि कुछ स्थानीय लोग वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष का पुतला फूंक रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पिरान कलियर पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन एक युवक मुन्तहीद पुत्र महमूद हसन (निवासी मुकर्रबपुर, उम्र 25 वर्ष) पुलिस पर रौब जमाने की कोशिश करते हुए उग्र हो गया। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उसे बीएनएसएस की धारा 170 के तहत हिरासत में ले लिया गया।

प्रदर्शन के दौरान बनाए गए वीडियो की जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ प्रदर्शनकारी नाबालिग बच्चों का गलत तरीके से सहारा ले रहे थे। इस मामले में थाना कलियर में एफआईआर संख्या 110/2025 धारा 125 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर