नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Feb 12, 2025
हरिद्वार, 12 फरवरी (हि.स.)। कोतवाली रूड़की पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली रुड़की पर 30 जनवरी को पीड़ित के परिजनों की ओर से अपनी नाबालिग पुत्री के बिना बताये घर से कहीं चले जाने के मामले में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी।
नाबालिग की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच में नाबालिग के अपहरण करने की बात सामने आई। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपित अंकुश निवासी डेलना थाना झबरेडा, हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



