पुलिस और कांवड़ियों के बीच हुई झड़प

हरिद्वार, 12 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ मेले में कांवड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। बीते रोज से कांवड़ियों की आवक में खासी वृद्धि हुई है। गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार आने वाले कांवड़िए गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान भी कर रहे हैं।

शनिवार को गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे कुछ कांवड़ियों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी। पुलिस ने समझबूझ दिखाते हुए कांवड़ियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।

उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा कांवड़ियों के आगमन और प्रस्थान के लिए रूट निर्धारित किया हुआ है। इसी के चलते पैदल चलने वाले कांवड़ियों को नहर पटरी मार्ग से भेजा जा रहा है। आज कुछ कांवड़ियों नहर पटरी मार्ग को छोड़कर राजमार्ग से जाने की चेष्टा करने लगे। इस पर सिंहद्वार पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें नहर पटरी मार्ग से जाने के लिए कहा, किन्तु कांवड़ियों अपनी जिद पर अड़ गए। इसी के चलते दोनों के बीच झड़प हो गयी। पुलिस ने समझदारी दिखाते हुए उन्हें समझाया और गंतव्य की ओर रवाना किया। पुलिस के प्रयास से बड़ी घटना होने से बच गयी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर