अवैध खनन रोकने पर सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास

-ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, मौके से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त

हरिद्वार, 20 मार्च (हि.स.)। अवैध खनन रोकने पर सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने के प्रयास में एसएसपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की है। पुलिस ने भेल प्रबंधक नगर प्रसाशन की शिकायत पर हत्या के प्रयास सहित अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त करते हुए आरोपित ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुई, जिसमें अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली के चालक द्वारा बीएचईएल के सुरक्षा गार्ड के ऊपर जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया गया।

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने तत्काल पड़ताल करने करते हुए व आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसओ सिडकुल ने इस संबंध में बीएचईएल के अधिकारियों से वार्ता की। वार्ता के दौरान जानकारी मिली की 132 केवि सिडकुल ओवरहेड लाइन के टावर संख्या 15 एवं गैन्ट्री संख्या चार के पास अवैध खनन किया जा रहा था, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होने तथा टावरों के गिरने का खतरा उत्पन्न हो सकता था।

अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली के चालकों को रोकने के दौरान सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रैक्टर ट्राली से चढ़ाने का प्रयास किया गया, जिसमें भेल द्वारा एक ट्रैक्टर संख्या यूके 08 बीसी 7893 चालक से पेनल्टी रुपए 6830 वसूल भी किए गए।

भेल प्रबंधक नगर प्रशासन संपदा भेल हरिद्वार की तहरीर पर थाना सिडकुल ने ट्रैक्टर चालक जोगिंदर कुमार निवासी रावली महदूद व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना के दौरान मौके से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर