कांवड़ियों के दो गुट भिड़े,जमकर चले लात-घूंसे, वायरल हुआ वीडियो
- Admin Admin
- Jul 20, 2025

हरिद्वार, 20 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ मेला अपने चरम पर है। मेले का अंतिम चरण चल रहा है। पैदल कांवड़ लगभग समाप्त हो चली है। अब फटाफट कांवड़ जारी है। जिसके चलते बड़ी संख्या में कांवड़ियों का आगमन हो रहा है। इसी के साथ जल भरकर अपने गंतव्यों की ओर भी कांवड़ियों का रैला कूच कर रहा है। इसी के साथ छुटपुट घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं। कांवड़ियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आयी है।
हरिद्वार में एक बार फिर कांवड़ियों का उग्र रूप सामने आया है। यहां शहर के बीच स्थित शंकर आश्रम तिराहे पर कांवड़ियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट की यह घटना आसपास खड़े लोगों ने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो में कांवड़ियों के दो गुट एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। गौरतलब है कि इस बार कांवड़ मेले में श्रद्धा के साथ-साथ कई जगहों पर अराजकता भी देखने को मिल रही है। तोड़फोड़ और मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बार-बार हो रही झड़पों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस ने कांवड़ यात्रियों से संयम बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला