फोन चोरी कर यूपीआई से उड़ाए हजारों, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

हरिद्वार, 27 फ़रवरी (हि.स.)। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायसी से अपने घर निरंजनपुर जाते समय एक व्यक्ति का मोबाइल चोरी कर अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई के माध्यम से उसके बैंक खाते से 80,000 निकाल लिए। पीड़ित ने कोतवाली लक्सर में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

पीडि़त अंकित कुमार ने बताया कि उनका मोबाइल 23 फरवरी को चोरी हो गया था। जब उन्होंने 24 फरवरी को अपने पंजाब नेशनल बैंक निरंजनपुर शाखा खाते की स्टेटमेंट देखी, तो पाया कि उनके खाते से 80,000 निकाले जा चुके हैं। उन्हें संदेह है कि यह राशि उनके चोरी हुए फोन से जुड़ी यूपीआई आईडी के माध्यम से निकाली गई है।

चौकी इंचार्ज कमलकांत ने बताया मामला संज्ञान में है। पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल की मदद से आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर