मानव सेवा ही सच्ची संस्कृति :  डॉ. मुकेश

- यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का समापनहरिद्वार, 10 फरवरी (हि.स.)। उत्तरी हरिद्वार स्थित नंगली बेला आश्रम भूपतवाला में भारतीय रेडक्रास समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर (लड़कियों के लिए) का समापन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रास सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा के राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रेडक्रॉस विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी संगठन है। भारतीय संस्कृति के अनेक ऐसे सूत्र हैं, जो मानव को मानव की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य बनकर रेड क्रॉस के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। यूथ रेडक्रास संगठन से जुड़कर मानव कल्याण करने के लिए प्रेरित हों। मानव कल्याण, श्रद्धा, विश्वास, बुजुर्गों की सेवा के आदर्शों को अपने जीवन में लागू करें। रेडक्रास संगठन का मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता जैसे सिद्धांतों में विश्वास है। मुझे प्रसन्नता है कि रेड क्रॉस हरियाणा ने सेवा और अन्य दूसरे सामाजिक कार्यों में पूरे भारत में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। जरूरतमंदों की सेवा हो, रक्तदान हो, सभी में रेडक्रॉस हरियाणा अपनी एक अलग पहचान रखता है। हम सभी को उस स्थान को बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित होना है।

कहा कि यह एक ऐसा संगठन है जो संकुचित सिद्धांतों में विश्वास रखने की अपेक्षा सार्वभौमिक सिद्धांतों में विश्वास रखता है। जैसे हम जब किसी रक्तदाता से रक्त लेते हैं तो उसकी जाति, धर्म, क्षेत्र आदि के आधार पर उसकी पहचान नहीं रखते। इसी प्रकार वह रक्त जिसे चढ़ाया जाता है उससे भी इन विषयों के बारे में नहीं पूछा जाता। इससे संबंधों का एक ऐसा संगठन तैयार होता है जिसकी आज विश्व को आवश्यकता है। वैश्विक शांति के लिए हमारे द्वारा किए जा रहे यह प्रयास अपने आप में अनूठे एवं अनुकरणीय हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वो अपने माता-पिता, अध्यापकों, बुजुर्गों की सेवा करें। पश्चिमी सभ्यता की तरफ ना जाकर भारतीय संस्कृति को बनाये रखे। विभिन्न प्रकार के उदाहरणों से प्रतिभागियों को विभिन विषयों पर जागरूक किया।

शिविर निदेशक रोहित शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश अग्रवाल राज्य महासचिव, भारतीय रेडक्रास सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा का शिविर में पहुंचने पर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि डॉ. मुकेश अग्रवाल ने शिविर के दौरान आयोजित भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त टीमों एवं प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मुख्य रूप से डॉ. पूजा गुलाटी को सर्वश्रेष्ठ काउंसलर, प्रो. निरुपमा भट्टी व डॉ. सुमन लूथरा को संयुक्त सर्वश्रेष्ठ कोर्डिनेशन काउन्सलर, जाट कॉलेज कैथल की तनु को सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार एवं गीता विधा मंदिर कालेज सोनीपत को सर्वश्रेष्ठ टीम के खिताब से नवाजा गया। रमेश चौधरी स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर द्वारा इस शिविर में मुख्य अतिथि डॉक्टर मुकेश अग्रवाल, महासचिव हरियाणा रेड क्रॉस का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर सर्वजीत सिंह, रिलिफ ऑफिसर, रमेश चौधरी स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर, रिसोर्स पर्सन सुरेन्द्र श्योराण, विजय कुमार, नन्द लाल, राजेश कपूर, जसविंदर सिंह, ओमप्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर