
हरिद्वार, 17 मार्च (हि.स.)। बीते रोज धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ बनाम मैदान विवाद के बाद इस्तीफा दिया है। प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब इस मामले में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का बयान आया है।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कोई आदमी गया, और मैं बोलूं ठीक हुआ, ये तो अच्छी बात नहीं है। मेरा व्यक्तिगत मानना है कि प्रेमचंद अग्रवाल को ये बहुत पहले कर दिना चाहिए था। बता दें प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान के बाद सुबोध उनियाल भी लगातार जनता के निशाने पर थे। मेयर चुनाव के दौरान उनका बयान भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस बयान में भी वे पहाड़ में बसे लोगों की बसावट को लेकर बयान देते नजर आये थे। सुबोध उनियाल के बयान के वायरल होने के बाद उनका भी विरोध हुआ, मगर अब प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उनकी जो प्रतिक्रिया आई है वो वाकई में चौंकाने वाली है।
बता दें आज कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल हरिद्वार के जगदगुरू आश्रम पहुंचे थे। यहां उन्होंने स्वामी राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा उनकी धार्मिक विषयों पर चर्चा हुई है। इसी दौरान बातों ही बातों में उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल वाले मामले पर टिप्पणी की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला