ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती के कारण बढ़ रही दुर्घटनाओं को किया जा रहा नजरअंदाज: हेमा
- Admin Admin
- Aug 08, 2025
हरिद्वार, 8 अगस्त (हि.स.)। ज्वालापुर विधानसभा के पंचपुरी क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से आम जनता की परेशानियों को देखते हुए और लगातार वहां पर बारिश की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं, समस्याओं को लेकर प्रदेश सचिव कुर्बान अली के नेतृत्व में जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के प्रतिनिधि मंडल ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग धनोरी को ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडारी ने कहा कि जिस तरह बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती हो रही हैं और अंधेरे की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अगर कोई सुनवाई नहीं होती तो जन अधिकार पार्टी जनशक्ति सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।
प्रदेश सचिव कुर्बान अली ने कहा की हम बार-बार इस मामले को लेकर शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीण अनेकों समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान देंगे। स्थानीय विधायक द्वारा कोई भी सड़कों का कार्य नहीं किया गया है। सड़कें टूटी हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा हुआ है।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह, हरिद्वार प्रभारी संजू नारंग, शहजाद, मोहम्मद गुलफाम, डॉ शरीक, पॉपीन प्रधान, शमशाद, सुहेल, शोएब, जोएब, आवेश, फारूख आदि अन्य साथी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



