एक्शन में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, की सैंपलिंग

हरिद्वार, 5 मार्च (हि.स.)। होली का त्योहार नजदीक आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। इस पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग एक्टिव हो गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज हरिद्वार बस स्टैंड से हर की पैड़ी तक अभियान चला कर होटल, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानों और खाने पीने के सामान की दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने कई दुकानों के चालान भी काटे गए। कई दुकानों से सैम्पलिंग के साथ-साथ फूड लाइसेंस की जांच भी की गई।

बुधवार को हरिद्वार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अभियान चला कर बस स्टैंड से हरकी पैड़ी तक छापेमारी की। इस दौरान विभाग की टीम मिठाई ओर खाने-पीने की दुकानों के साथ साथ रेस्टोरेंट पर खाने के सामान की जांच कर सैम्पलिंग की गई। अनिमियता पाए जाने पर कई दुकानदारों के चालान काटे गए। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया हम अपनी पूरी टीम के साथ अभियान चला रहे हैं। जिसमें नगर निगम की टीम भी उनके साथ है। मिठाई की दुकान, रेस्टोरेंट-ढाबों की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर