हरिद्वार, 5 फ़रवरी (हि.स.)। अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज, निरंजनपुर विकास खण्ड लक्सर, में इस्पेंक्टर कपिल अहलावत एवं उनकी 10 सदस्यों की टीम द्वारा सुदेश कुमार दराल, (कमांडेट) 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के तत्वाधान में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम (एसएसपी) के अन्तर्गत आपदाओं से निपटने के लिए कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया।
ओवरव्यू ऑफ एनडीआरएफ रोल और रिस्पोसिविलिटी ऑफ एनडीआरएफ, हृदयघात होने पर उपाय (सीपीआर) गला चौक होने पर उपाय (एफबीएओ) ब्लीडीगं कंट्रोल, इमरजेंसी प नॉनइमरजेंसी, मूव, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रैचर तैयार करना, फायर एमरजेंसी बाढ़, भूकम्प के दौरान क्या करें, क्या ना करे। यह कर के दिखाया गया और इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस तथा रोप रेस्क्यू के बारे में प्रदर्शन किया गया, जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए नये तरीके व गुर सीखने का प्रयास किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने 15वीं वाहिनी राआमो बल रूद्रपुर उत्तराखण्ड के सुदेश कुमार दराल (कंमान्डेट) के तत्वावधान में एनडीआरएफ के 10 सदस्यों की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को दिये गये उत्कृष्ट प्रशिक्षण की खूब सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता मीर हसन, नीरज नयन सुन्द्रियाल, जवाहर लाल वर्मा, कामिल हसन, निर्मला चौकियाल, स.अ. लोकेश कुमार, चन्द्रपाल, सुगन्धा अरोड़ा, अनुराधा डोबरियाल, किरन, सुनील दत्त, रविकुमार, नीटू सिंह, मीनाक्षी, अनिता, कविता, एवं बबीता आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला