हरिद्वार, 30 नवंबर (हि.स.)। प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में अंग्रेजी उपन्यास द ब्रोकन फ्लेम का विमोचन किया गया। यह उपन्यास सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व छात्र इंजीनियर लोकेश भारद्वाज ने लिखा है।
समारोह में मुख्य विकास अधिकारी तथा साहित्यिक विधाओं के धनी डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि साहित्य किसी भी समाज के विकास की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को साहित्य की ओर अग्रसर होना चाहिए, क्योंकि साहित्य हमें संवेदनशील बनाता है। उपन्यास द ब्रोकन फ्लेम की विषयवस्तु की सराहना करते हुए कहा कि यह उपन्यास मानवीय रिश्तों की जटिलताओं और मनोवैज्ञानिक पहलुओं को गहराई से उद्घाटित करता है। उन्होंने लेखक को शुभकामनाएं देते हुए साहित्यिक गतिविधियों को निरंतर आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
मुख्य वक्ता दिल्ली की वरिष्ठ पत्रकार नन्दिता कुमार ने कहा कि द ब्रोकन फ्लेम आधुनिक समाज के बदलते रिश्तों, टूटते विश्वास और पुनः उभरती मानवीय आशा का एक संवेदनशील चित्रण है। उन्होंने उपन्यास की पूरी कथावस्तु को संक्षिप्त में रखते हुए लेखक की लेखन शैली को सूक्ष्म, भावनात्मक और आकर्षक बताते हुए उपन्यास को समकालीन साहित्य में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया। अति विशिष्ट अतिथि अभय प्रताप सिंह एसपी सिटी, हरिद्वार ने कहा कि साहित्य समाज को सकारात्मक दिशा देता है। उन्होंने कहा कि “हमारी व्यस्त और तनावपूर्ण जीवन शैली में साहित्य ही वह माध्यम है जो मानसिक संतुलन और भावनात्मक मजबूती प्रदान करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी तथा संचालन राहुल वर्मा ने किया। कार्यक्रम के आयोजक बालकृष्ण शास्त्री ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार साहित्यकार व नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



