गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में रोजगार मेला आयोजित

हरिद्वार, 21 नवंबर (हि.स.)। गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आईटीसी तथा मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से किया गया, जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उद्योग जगत से सीधे जोड़कर उन्हें बेहतर रोजगार अवसर प्रदान कराना था।

देशभर की 50़ नामी, प्रतिष्ठित एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने इस रोजगार मेले में सहभागिता की। कंपनियों के प्रतिनिधियों, एचआर टीमों और चयन विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के कौशल, ज्ञान, व्यक्तित्व और रोजगार क्षमता का मूल्यांकन करते हुए व्यापक इंटरव्यू तथा चयन प्रक्रियाएं संचालित कीं। कार्यक्रम में 700 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

रोजगार मेले में रानीपुर क्षेत्र के विधायक आदेश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कौशल-आधारित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मेले न केवल युवाओं को रोजगार देते हैं बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हुए राज्य व देश के विकास में सहभागी भी बनाते हैं।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. हेमलता तथा कुलसचिव प्रो. विपुल शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार मेले छात्रों को वास्तविक उद्योग अनुभव, इंटरैक्शन और अवसर प्रदान करते हैं।

आईटीसी के एचआर हेड मो. अल्ताफ व मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के रीजनल डायरेक्टर हरमिंदर सिंह ने बताया कि कई विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में तत्काल चयन किया गया। अनेक छात्रों को अगली चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर