खानपुर विधायक उमेश कुमार ने जाना घायल पवनदीप राजन का हालचाल

हरिद्वार, 6 मई (हि.स.)। उत्तराखंड निवासी गायक पवनदीप राजन सोमवार तड़के एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उत्तर प्रदेश के गजरौला में उनकी कार एक कैंटर से टकरा गई थी। इस हादसे में कार सवार गायक पवनदीप, अजय महर व राहुल सिंह घायल हो गए थे। राहुल सिंह कार चला रहे थे। पवनदीप की कुशलक्षेम जानने वालों का तांता लगा हुआ है। हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार नोएडा के फोर्टिस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पवनदीप राजन से मिलकर उनका हालचाल जाना।

पवनदीप से मिलने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस बात की जानकारी दी। उमेश कुमार ने लिखा कि उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक छोटे भाई पवनदीप राजन के एक्सीडेंट की खबर सुनने के बाद से ही मन विचलित था, आज सारे काम छोड़कर नोएडा पहुंचा और पवन का हालचाल जाना। एक सर्जरी हो चुकी है और एक दो दिन बाद होगी, कुल चार सर्जरी होनी है, फिलहाल हमारा हीरो खतरे से बाहर है। पवन से मिलकर बहुत राहत मिली। बाबा बद्री-केदार जल्दी से जल्दी स्वस्थ करें। साथ में जो लड़के थे उनमें से एक ठीक है और एक एम्स में है।

बताते चलें कि सड़क हादसे में घायल इंडियन आइडल-12 के विनर सिंगर पवनदीप राजन को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार रात को उनकी एक सफल सर्जरी हुई है। अब तीन सर्जरी और होनी हैं। फिलहाल पवनदीप होश में हैं, लेकिन बोल नहीं पा रहे हैं। डॉक्टरों ने उनको खतरे से बाहर बताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर