सुखमणि साहब के पाठ व कीर्तन के साथ किया नए वर्ष का शुभारम्भ

हरिद्वार, 01 जनवरी (हि.स.)। कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में गुरु ग्रन्थ साहिब दे नाल सत्संग आयोजित कर नए साल का स्वागत कर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में संगत की ओर से सुखमणि साहिब पाठ, बच्चों की ओर से कविता ज्ञान के साथ-साथ भाई गुरमीत सिंह, अमित सिंह, आनंद सिंह सहारनपुर वाले ने कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया।

इस अवसर पर आश्रम के परमाध्यक्ष संत जगजीत सिंह शास्त्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया वर्ष में पुरानी बातों को भुलाकर नए उम्मीद के साथ प्रवेश करना चाहिए। आपस में कटुता नहीं रहनी चाहिए। एक-दूसरे की मदद और सहयोग करें तभी प्रभु का आशीर्वाद मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जिस समाज और देश में लोग भाईचारे के साथ रहते हैं वह समाज और देश आगे बढ़ता ओर तरक्की करता है। पिछले वर्ष क्या रह गया और इस वर्ष क्या अच्छा करना है इस पर विचार करो। प्रभु भक्ति में मन लगाकर सभी अच्छे कार्य करो।

इस अवसर पर अगम प्रीत कौर, फतेह सिंह, मिष्ठी, राजवीर सिंह, जोरावर सिंह, अगम प्रीत सिंह, रश्मीत कौर, मनिंदर कौर, गुरमीत सिंह, हरमीत सिंह, कुलदीप सिंह, सरबजीत कौर, इंदरजीत सिंह बिट्टू, अवनीत सिंह, अपनिंदर कौर, गगनप्रीत कौर, जसप्रीत कौर, नैनी, जसविंदर कौर, कीरत, महिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, अंकुर, सुमन, सरबजीत सिंह, सतवंत सिंह, रविंद्र सिंह आदि सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर