अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल पहुंचा देसंविवि, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विषयों पर हुई चर्चा
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

हरिद्वार, 12 मार्च (हि.स.)। आध्यात्मिक नेता प्रेम बाबा के नेतृत्व में ब्राजील, अर्जेंटीना, आयरलैंड, इटली और स्पेन से 70 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल की यात्रा का उद्देश्य वैश्विक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं सार्वभौमिक सद्भाव की खोज में विविध परंपराओं को एकजुट करना है। अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल ने देवसंस्कृति विवि के गौशाला, स्वावलंबन कार्यशाला, स्मृति उपवन सहित विभिन्न प्रकल्पों का अध्ययन किया एवं प्रज्ञेश्वर महादेव में पूजा अर्चना की और सांस्कृतिक विरासत को विस्तारित करने हेतु प्रार्थना की।
प्रतिनिधि मण्डल ने देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या से भेंट की और आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने युगऋषि पं श्रीराम शर्मा आचार्य की कालातीत शिक्षाओं को साझा किया। उन्होंने कहा कि आचार्यश्री ने अपनी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक विचारों को जन-जन में सुलभ बनाने के उद्देश्य से सरलतम उपाय बताया है, जो समाज के सभी वर्ग के लिए उत्तम है। कहा कि परम आचार्यश्री ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से समाज में जागरूकता और शांति फैलाने के लिए कई महत्वपूर्ण पहल की हैं। इस दौरान युवा आइकान ने प्रतिनिधि मण्डल को प्रतीक चिह्न, युग साहित्य आदि भेंटकर सम्मानित किया।
प्रतिनिधि मण्डल ने विवि द्वारा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने तथा प्रेम, शांति और आंतरिक परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयास की सराहना की। इस यात्रा का उद्देश्य सभी देशों के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आदान-प्रदान को बढ़ाने और अलग-अलग परंपराओं को एक-दूसरे तक पहुंचाने के लिए है। प्रसिद्ध प्रेम बाबा का समूह आध्यात्मिकता की शक्ति के माध्यम से व्यक्तियों और समाजों को सशक्त बनाने के देसंविवि से जुड़ा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला