महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में फहराया ब्रह्माकुमारीज का शिव ध्वज
- Admin Admin
- Feb 19, 2025

हरिद्वार, 19 फरवरी (हि.स.)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे शिवजयंती महोत्सव के तहत रुड़की छावनी क्षेत्र में लालकुर्ती व सैपर मार्केट में शोभायात्रा निकालकर ब्रह्माकुमारीज से जुड़े भाई-बहनों ने लोगो को आध्यात्म के प्रति जागरूक किया।
राजयोगिनी बीके गीता दीदी ने शिव ध्वजारोहण कर सभी को ईश्वरीय सन्देश दिया और पांचाें विकारों को छोड़ने व पतित से पावन बनने की टिप्स दी। उन्होंने कहा कि परमात्मा शिव मन को असीम शांति का अनुभव कराने के साथ ही विकारों से मुक्ति की राह भी बताते है। उन्होंने परमात्मा को एक परमशक्ति बताया, जिन्हें अलग-अलग नामाें से पुकारा जाता है। रुड़की सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता दीदी ने सभी का स्वागत किया और शिव ध्वज फैहराकर विकार त्यागने व पवित्रता धारण करने का संकल्प लिया।
उन्होंने आध्यात्मिक रूप से शिव जयंती का महत्व समझाया व शिवरात्रि के आध्यात्मिक महत्व पर भी प्रकाश डाला। कहा कि शिव रात्रि अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का एक ऐसा अवसर है, जिसमें हम परमात्मा शिव को याद करके अवगुणों को त्यागकर सद्गुणी बन सकते है। उन्होंने राजयोग का अभ्यास भी कराया। ब्रह्माकुमारीज से जुड़े भाई बहनों के श्वेत वस्त्रों, आध्यात्मिक संदेशों व शिवध्वज की पताकाओं से आकर्षण का केंद्र बनी इस भव्य शोभायात्रा में भाई बहनों ने शिव गायन नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर बीके दीपिका, बीके सपना, बीके पारुल, रामकुमार, शिवकुमार, कृष्ण छाबड़ा, श्रीगोपाल नारसन, अमर सिंह, महेंद्र, अनिल, सुषमा विश्वास, अमरेश, रेखा, यशपाल, वर्षा, सुमन, आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला